पटनाः महागठबंधन ने बिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए सिवान सदर से आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को अपना कैंडिडेट बनाया है. अवध बिहारी चौधरी का बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री विजय कुमार सिन्हा से मुकाबला होगा. वहीं, एआईएमआईएम से आस लगाये बैठे तेजस्वी यादव ओवैसी के विधायक ने तगड़ा झटका दिया है.
Immediately Receive Kuwait Hindi News Updates
अमनौर से एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने स्पष्ट किया है कि वो महागठबंधन के कैंडिडेट को समर्थन नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि परम्परा के मुताबिक ही सत्तापक्ष के पास स्पीकर का पद हो लेकिन डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दिया जाए.
ये भी पढ़ेंः स्पीकर चुनाव में तेजस्वी को अब ओवैसी का सहारा, नेता प्रतिपक्ष ने मदद की लगाई गुहार
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि महागठबंधन को समर्थन देने का सवाल ही नहीं पैदा होता है. उनका तीसरा मोर्चा विधानसभा चुनाव में अकेले चुनाव लड़ चुका है. बता दें कि इससे पहेल तेजस्वी यादव ने बहुमत के लिए एआईएमआईएम के 5 विधायकों के समर्थन की बात पर कहा था कि उनके कैंडिडेट सभी से वोट देने की अपील करेंगे. आशा है कि सभी छोटे-छोटे दल और निर्दलीय विधायक समर्थन देंगे.
Get Today’s City News Updates