बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में सीबीआई के जांच पर महिला संगठनों ने सवाल उठाए है। साथ ही इस मामले की न्यायिक जांच कराने के मांग की है। इस मुद्दे पर आज महिला संगठनों ने प्रेस कांफ्रेंस भी की। बता दे कि सीबीआई ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में चार्जशीट दायर किया।


सीबीआई ने अपने दायर चार्जशीट में कहा है कि जिन 35 लड़कियों की ह’त्या की बात कही गयी थी वे सभी जीवित हैं। और ह’त्या के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं। और जो कं’काल शेल्टर होम में मिले थे वो किसी वयस्क के थे। साथ ही जिन 35 लड़कियों की ह’त्या शेल्टर होम से सामने आ रही थी वे सभी लड़कियां अभी जीवित हैं। और डीएम सहित सं’लिप्त सरकारी अधिकारियों के खि’लाफ सीबीआई ने कार्रवा’ई के लिए रिपोर्ट दायर कर दी गई है।
सीबीआई की रिपोर्ट आने के बाद बिहार सरकार की मु’श्किलें अब कम हो गयी है। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कां’ड मामले को लेकर बिहार सरकार को सुप्रीम कोर्ट ने कई बार फट’कार लगा चुकी है।