डेस्क: कोरो’ना वा’यरस का क’हर भारत समेत पूरी दुनिया में जारी है. अभी तक भारत में कोरो’ना पी’ड़ितों की संख्या 6,412 हो गई है जिनमें अबतक 199 लोगों की मौ’त हो चुकी है. वहीं, दुनियाभर में को’रोना पीड़ि’तों की संख्या 16 लाख से अधिक हो चुकी है और इस महामा’री से म’रने वालों की संख्या 95 हजार को पार गया है.


मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश पुलिस ने तब’लीगी जमात के 64 विदेशी सदस्यों, संगठन से जुड़े 10 भारतीयों, और 13 अन्य लोगों को गि’रफ्तार किया है. मध्य प्रदेश की पुलिस ने इन्हें IPC की धारा 188, 269, 270 के तहत गि’रफ्तार किया गया है .
Loading...
साथ ही पुलिस ने इनपर सेक्शन 13 ( Disaster Management Act ) और सेक्शन 14 ( Foreigners Act ) भी लगाया है . पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है . और बाकी बचे लोगों की तलाश की जा रही है .
source-ANI
Loading...