आज रविवार पुरे बिहार में जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव से पर्यावरण बचाने की अपील के साथ जल जीवन हरियाली अभियान के समर्थन व समाज की विभिन्न बु’राइयों के खिलाफ मानव श्रृंखला की सफलता के लिए पुरे राज्य भर के लोगो ने अपना योगदान दिया। इसी बीच दरभंगा से एक दुखद खबर सामने आई है। जहाँ मानव श्रृंखला कतार में शामिल एक शिक्षक की मौ’त हो गई है। मृतक शिक्षक की पहचान मोहम्मद दाऊद के रूप में की गयी है जो उर्दू विद्यालय के शिक्षक थे।


मिली जानकारी के अनुसार, घटना दरभंगा के केवटी थाना इलाके के रनवे में घटी। दरभंगा जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक की मौ’त हार्ट अटै’क से हुई है। गौरतलब है कि पूरे बिहार में तकरीबन 4.25 करोड़ लोगों की भागीदारी के साथ 16 हजार किमी से अधिक लंबी कतार बनाकर बिहार ने विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।
मानव श्रृंखला का मुख्य आयोजन पटना के गांधी मैदान में हुआ, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में मानव श्रृंखला बनाई गई। वहीँ इस मानव श्रृंखला में एक शिक्षक की जा’न च’ली गयी। शिक्षक के मौ’त की खबर से परिजनों के घर मा’तम पसर गया है।